दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तलवार से केक काट मनाया जन्मदिन का जश्न, नौ लोग हिरासत में - जन्मदिन का केक तलवार से काटने

गुजरात के बापूनगर इलाके में जन्मदिन पर तलवार से केक काटना एक शख्स को भारी पड़ गया. पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को हिरासत में लिया है.

तलवार से केक काट मनाया जन्मदिन
तलवार से केक काट मनाया जन्मदिन

By

Published : Nov 17, 2020, 8:22 PM IST

अहमदाबाद :गुजरात के अहमदाबाद में सार्वजनिक स्थान पर जन्मदिन का केक तलवार से काटने संबंधी एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को हिरासत में लिया है.

पकड़े गये लोगों को वीडियो में कथित रूप से जन्मदिन की पार्टी का जश्न मनाते और उनमें से एक को तलवार से केक काटते देखा जा सकता है. इस बात की जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी.

पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार की रात शहर के बापूनगर इलाके में स्थित एक कॉलोनी में हुई. बापूनगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी की पहचान देव बादशाह के रूप में की गयी है.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है. इसमें बादशाह को अपने जन्मदिन के जश्न के दौरान 11 केक तलवार से काटते हुए देखा जा रहा है.

उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो एवं पुलिस जांच के आधार पर मुख्य आरोपी की पहचान के बाद सोमवार की देर रात उन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पढ़ें-कांग्रेस का गुपकार गठबंधन में शामिल होना देश के साथ धोखा : मनोज तिवारी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी को वीडियो में तलवार का इस्तेमाल कर 11 केकों को सार्वजनिक स्थान पर एक एक कर काटते हुए दिखाया गया है और उसके दोस्त जन्मदिन का गीत गा रहे हैं.

अधिकारी ने बताया कि कल रात प्राथमिकी दर्ज की गयी और नौ आरोपियों को उसके बाद हिरासत में ​ले लिया गया. उनकी कोरोना जांच और उसका परिणाम आने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.

उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 143, 144, 188, 269 के अलावा आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं गुजरात पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details