काठमंडू: नेपाल में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने जानकारी दी है कि मारे गए नौ लोगों में से एक भारतीय व्यक्ति था.
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मो इरफान सिद्दीकी के रूप में हपई है. पुलिस के अनुसार सिद्दीकी की मौत उस वक्त हुई जब उसकी बाइक नवलपरासी जिले में एक जीप से टकरा गई.
पुलिस ने बताया कि काठमांडू के बाहरी इलाके में नेपाल के एक वाहन की चपेट में आने से दो पैदल यात्रियों की मौत हो गई.