दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

9 अक्टूबर : मलाला यूसुफजई पर तालिबानी हमला, जानें और किन घटनाओं का साक्षी है ये दिन - इतिहास में नौ अक्टूबर

साल के 365 दिनों में हर दिन का अपना-अपना महत्व है. हर एक तारीख किसी न किसी खास घटना की गवाह जरूर है. इसी कड़ी में नौ अक्टूबर का भी दिन इतिहास में अपनी खास अहमियत रखता है. जानें नौ अक्टूबर से जुड़ी खास घटनाओं का ब्यौरा...

मलाला यूसुफजई

By

Published : Oct 9, 2019, 12:03 AM IST

नई दिल्ली : नौ अक्टूबर का दिन इतिहास में 15 साल की एक किशोरी पर तालिबान के बेरहम आतंकवादियों के घातक हमले का साक्षी है.

पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा की हिमायत करने वाली मलाला यूसुफजई पर उसकी बीबीसी के जरिए गुल मकई के नाम से दुनियाभर में गूंजती आवाज को दबाने के लिए तालिबान ने हमला किया और सिर में गोली मारकर उसकी जान लेने की कोशिश की.

स्कूल से घर लौट रही मलाला पर हुआ यह हमला घातक था, लेकिन मलाला का हौंसला भी कम न था. ब्रिटेन में लंबे इलाज के बाद वह ठीक हुईं और एक बार फिर अपने अभियान में जुट गईं. सबसे कम उम्र में शांति का नोबेल जीतने वाली मलाला आतंकवादियों के बच्चों को भी शिक्षा देने की पक्षधर हैं ताकि वह शिक्षा और शांति का महत्व समझें.

ये भी पढ़ें :8 अक्टूबर : मुंशी प्रेमचंद की पुण्यतिथि और भारतीय वायुसेना दिवस

देश दुनिया के इतिहास में नौ अक्टूबर की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का ब्यौरा इस प्रकार है :-

  • 1877 : उड़ीसा के पंडित गोपा बंधु दास का जन्म.
  • 1932 : इंडियन एयरफोर्स वजूद में आई.
  • 1949 : भारतीय प्रादेशिक सेना का गठन. ब्रिटिश हुक्मरान ने 1920 में इंडियन टेरिटोरियल एक्ट के आधार पर इस सेना के गठन का रास्ता साफ किया था, लेकिन आजादी के बाद भारत के पहले गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी ने औपचारिक तौर पर इसकी स्थापना की.
  • 1963 : सैफुद्दीन किचलू का निधन. प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी किचलू पहले भारतीय थे, जिन्हें अन्तरराष्ट्रीय शांति के लिए लेनिन अवार्ड से सम्मानित किया गया.
  • 1970 : बम्बई के भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र में यूरेनियम 233 का उत्पादन.
  • 1976 : बॉम्बे (अब मुंबई) और लंदन के बीच संपर्क के साथ ही अन्तरराष्ट्रीय डायरेक्ट डायलिंग टेलीफोन सेवा की शुरूआत.
  • 1990 : देश में ही निर्मित पहला तेल टैंकर 'मोतीलाल नेहरू' भारतीय जहाजरानी निगम को सौंपा गया. इसका निर्माण कोच्चि शिपयार्ड लिमिटेड ने किया था.
    कोच्चि शिपयार्ड
  • 1991 : सूमो पहलवानी के 1500 बरस के इतिहास में पहली बार जापान से बाहर इसका आयोजन किया गया. ब्रिटेन में लंदन के प्रसिद्ध रॉयल अल्बर्ट हाल में जापान फेस्टिवल के अंतर्गत इस पहलवानी स्पर्धा का आयोजन किया गया.
  • 1997 : इटली के लेखक दारिओ फो को साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया गया.
  • 2004 : अफगानिस्तान के इतिहास में पहली बार लोगों ने अपनी पसंद का राष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान में हिस्सा लिया. चुनाव में हामिद करजई विजयी रहे. देश में 2001 में तालिबान के पतन के बाद करजई ने अंतरिम राष्ट्रपति का दायित्व निभाया था.
    राष्ट्रपति हामिद करजई
  • 2012 : तालिबान के बंदूकधारियों ने पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा की हिमायत करने वाली 15 बरस की मुखर वक्ता मलाला यूसुफजई को सिर में गोली मारी. मलाला इस घातक हमले में बच गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details