श्रीनगर : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एम्स) के लिए भूमि पूजन समारोह किया. समारोह में उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में दो एम्स होंगे. एक कश्मीर में और एक जम्मू में. उन्होंने बताया कि प्रदेश के लिए नौ मेडिकल कॉलेज भी मंजूर किए गए हैं.
मंगलवार को समारोह में उन्होंने कहा कि सरकार वोट बैंक की राजनीति से परे होकर नई संस्कृति से काम कर रही है.
बता दें कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत जनवरी, 2019 में जम्मू के सांबा जिले के विजयपुर में बनाने के लिए प्रस्ताव पास किया था.
गौरतलब है कि तीन फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में एम्स का शिलान्यास किया था.