श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर और बारामुला जिलों से नौ व्यक्तियों को कथित रूप से हिंसा में लिप्त होने, व्यापारियों को धमकी देने और उन्हें अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त करने के विरोध में दुकानें बंद करने के लिए बाध्य करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, 'पुलिस थाना बारामुला को सूचना मिली कि कुछ शरारती तत्वों ने बारामुला बाजार में तीन अलग अलग स्थानों पर दुकानों को आग लगा दी है, जिसमें एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सहित कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं. इस घटना पर मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई.
प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान अधिकारी वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी सहायता से अपराध में शामिल शरारती तत्वों की पहचान करने में सफल रहे और उसके बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान मोहम्मद मारूफ सलियाह उर्फ आदिल, बिलाल मेहराज भट, समीर अहमद शाकरू और आदिल गफ्फार सोफी के तौर पर की गई है.