दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दुनिया की चार ऊंची चोटियों पर चढ़ाई करेंगे नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के पर्वतारोही

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) के 30 पर्वतारोही अगले साल माउंट एवरेस्ट (8,848 मीटर), माउंट ल्होत्से (8,518), माउंट नुप्तसे (7,861), माउंट पुमोरी (7,161) का आरोहण करेंगे. इसके लिए 50 युवक-युवतियों को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में ट्रेनिंग दी जा रही है. इनमें से 30 का चयन किया जाएगा.

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान

By

Published : Jun 27, 2019, 12:45 PM IST

उत्तरकाशीः उत्तराखंड कानेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) अगले साल एक और नया कीर्तिमान रचने जा रहा है. इसके 30 युवक-युवतियां एक साथ विश्व की चार सबसे ऊंची चोटियों का आरोहण करेंगे. इस एक्सपीडिशन के लिए संस्थान की ओर से देश के 50 युवक-युवतियों को जम्मू के पहलगाम में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य अमित बिष्ट ने Etv Barat को बताया कि युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार और इंडियन एवरेस्ट मैसिफ एक्सपीडिशन की ओर से उनके संस्थान को जिम्मेदारी दी गई है.

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान

ये भी पढ़ेंःअंबाला में IAF का जगुआर पक्षी से टकराया, पायलट ने करवाई इमरजेंसी लैंडिंग

इसके लिए देश के 50 युवक-युवतियों को जम्मू के पहलगाम में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इन 50 युवाओं में से ही विश्व की चार चोटियों के आरोहण के लिए पर्वतारोहियों का चयन किया जाएगा. ये लोग उत्तरकाशी के द्रोपदी स्थित डांडा चोटी का आरोहण करेंगे. उसके बाद चयन की प्रक्रिया होगी.

NIM रचेगा नया कीर्तिमान

कर्नल अमित बिष्ट ने बताया कि जिन युवक-युवतियों का चयन किया जाएगा. उन्हें 2020 तक कठिन प्रशिक्षण दिया जाएगा. ये लोग माउंट एवरेस्ट (8,848 मीटर), माउंट ल्होत्से (8,518), माउंट नुप्तसे (7,861), माउंट पुमोरी (7,161) का आरोहण करेंगे. बिष्ट ने बताया कि 28 जनवरी को सभी चयनित पर्वतारोही उत्तरकाशी पहुंचेगे.

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान

ABOUT THE AUTHOR

...view details