दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना योद्धा नीलाचल को सम्मान, क्रिस मॉरिस का ट्वीट वायरल - रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु

आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाड़ी कोरोना योद्धाओं के सम्मान में अपनी जर्सी पर उनका नाम लिख रहे हैं. इसी क्रम में आरसीबी और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच सोमवार को खेले गए मैच में बेंगलुरु के खिलाड़ी की जर्सी में ओडिशा के कोरोना योद्धा का नाम लिखा दिखा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी क्रिस मोरिस ने अपनी जर्सी पर ओडिशा कोविड वॉरियर नीलाचल परिड़ा का नाम लिखा. इसे लेकर ईटीवी भारत ने नीलाचल से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि यह उनके लिए काफी सम्मान की बात है.

कोरोना योद्धा नीलाचल परिड़ा को सम्मान, क्रिस मॉरिस का ट्वीट वायरल
कोरोना योद्धा नीलाचल परिड़ा को सम्मान, क्रिस मॉरिस का ट्वीट वायरल

By

Published : Sep 25, 2020, 10:29 PM IST

भुवनेश्वर : कोरोना वायरस महामारी के दौरान कई लोगों ने अपने गमों को भुलाकर दूसरों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया. ऐसे ही एक कोविड फाइटर हैं नीलाचल परिड़ा. निलाचल पेशे से एक पर्वतारोही हैं. उन्होंने कुछ ऐसे खास काम किए हैं जिससे उनका नाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी क्रिस मॉरिस ने अपने जर्सी पर लिखा. इस बात पर निलाचल ने कहा कि उनका सपना पूरा हो गया.

इस लॉकडाउन में जब सभी लोग अपने अपने घरों में बंद थे, तब वे गरीबों के लिए मसीहा बने.

ईटीवी भारत

रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु एवं सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सोमवार को खेले गए आईपीएल मैच में मॉरिस ने अपनी जर्सी पर ओडिशा कोविड योद्धा नीलाचल परिड़ा का नाम लिखा है. इसके साथ ही मोरिस ने अपने ट्विटर एकाउंट का नाम भी बदलकर नीलाचल परिड़ा कर दिया है.

इस बारे में मॉरिस ने ट्वीट कर कहा है कि लॉकडाउन के समय नीलाचल परिड़ा सब्जी की दुकान कर वरिष्ठ नागरिक को मुफ्त में सब्जी दे रहे थे. उन्हें मेरा सलाम है. मैं उन्हें सम्‍मान देते हुए यह जर्सी पहनी है. केवल मॉरिस ही नहीं बल्कि बेंगलुरु के सभी खिलाड़ी अपनी जर्सी में कोविड योद्धाओं का नाम लिखकर मैदान में उतरे थे.

कोरोना योद्धा नीलाचल परिड़ा को सम्मान

आपको बता दें कि भुवनेश्वर के नीलाचल परिड़ा पर्वतारोही हैं. पिछले कुछ साल से वो ड्राइवर के तौर पर काम करते हुए कुछ रुपये संचय किए थे. नीलाचल अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में पर्वतारोहण के लिए रूस जाने वाले थे. हालांकि लॉकडाउन के कारण उनका कार्यक्रम रद हो गया. इसके बाद कोरोना के समय वह लोगों की मदद करने के लिए आगे आए. वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त में सब्जी देने के साथ ही मास्क एवं व्यक्तिगत दुराव का अनुपालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details