हैदराबाद : पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. ऐसे समय में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) ने दावा किया है कि वह कोरोना वायरस के रोगियों के उपचार के लिए गिलियड विज्ञान इंक (Gilead Gilead Sciences Inc's ) के एंटीवायरल ड्रग रेमडेसिवीर (remdesivir) और एंटी-इंफ्लामेट्री (anti-inflammatory ) उपचार की दवा बेरिसिटनिब (baricitinib) के संयोजन का परीक्षण करने के लिए क्लीनिकल प्रयोग शुरू किया है.
वर्तमान में अमेरिका में परीक्षण के लिए अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित वयस्कों का नामाकंन किया जा रहा है. इसमें से एक हजार से अधिक प्रतिभागियों में उपचार संयोजन का अध्ययन करने की उम्मीद है.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिसीज के निदेशक एंथनी फौकी (fauci) ने कहा कि यह अध्ययन इस बात पर गौर करेगा कि रेमडेसिवीर के साथ एंटी इंफ्लामेट्री के साथ संयोजन मृत्यु दर को कम करने के साथ कुछ अन्य लाभ हैं.
उन्होंने कहा कि अब हमारे पास ठोस आंकड़े हैं, जो बताते हैं कि कोरोना संक्रमितों इलाज में रेमडेसवीर से फायदा हो रहा है.
एली लिली एंड कंपनी द्वारा ब्रांड नाम ओल्यूमंट (Olumiant) के तहत के बेची जाने वाली दवा बेरिसिटनिब का कोरोना निदान वाले अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए संभावित उपचार के रूप में परीक्षण किया जा रहा है.