दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल सरकार की पहल : 'नाइट वॉक' में हजारों महिलाओं की भागीदारी

महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए केरल सरकार ने अनूठी पहल की है. इस क्रम में राज्य सरकार की ओर से रविवार को कई जिलों में नाइट वॉक का आयोजन किया गया. राज्यभर में हजारों महिलाओं ने नाइट वॉक में उत्साहपूर्वक हिस्सेदारी की.

नाइट वॉक

By

Published : Dec 30, 2019, 10:54 PM IST

Updated : Dec 31, 2019, 12:10 AM IST

तिरुवनंतपुरम : महिला सुरक्षा को लेकर पूरे देश में आवाज उठ रही है. महिलाओं के साथ यौन उत्‍पीड़न के मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. ऐसे में केरल सरकार द्वारा रविवार की देर रात राज्य के कई जिलों में आयोजित 'रात की सैर' (नाइट वॉक) में हजारों महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की.

निर्भया दिवस के अवसर पर महिला और बाल विकास द्वारा पोथु इदम इंतेथम (सार्वजनिक स्थान मेरा भी है) नामक यह आयोजन रात 11 बजे से एक बजे तक किया गया. नाइट वॉक का आयोजन राज्य के कई जिलों में किया गया.

नाइट वॉक

ये भी पढ़ें- केरल : सदाबहार जंगलों में प्रवासी तितलियों का जमावड़ा, देखें वीडियो...

सरकारी सूत्रों के अनुसार महिला सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जागरूकता के प्रसार और सावर्जनिक स्थलों पर उनके अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से आयोजित सैर में आठ हजार महिलाओं ने भाग लिया.

रात की सैर में मलयालम फिल्म उद्योग, प्रशासनिक सेवा अधिकारी, कॉलेज की छात्रों और गृहणियों ने उत्साह के साथ भाग लिया.

नाइट वॉक

राज्य के त्रिशूर जिले से सबसे अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया. त्रिशूर में 47 स्थानों पर नाइट वॉक का आयोजन किया गया. इसके अलावा अलाप्पुझा में 23 , कोल्लम में तीन, पतनमथिट्टा में 12, पलक्कड़ में 31, कोझीकोड़ में 6, कन्नूर में 15, मलप्पुरम में 29 और एर्नाकुलम में 27 स्थानों पर नाइट वॉक का आयोजन किया गया.

नाइट वॉक

गौरतलब है कि तेलंगाना में महिला पशु चिकित्सक से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले के बाद देशभर में एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ गई. इसके बाद से कई राज्‍यों में महिला सुरक्षा को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं.

Last Updated : Dec 31, 2019, 12:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details