दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मेघालय के पूर्वी जैंतिया पहाड़ी जिले में रात का कर्फ्यू लागू

कोरोना वायरस के प्रसार के खतरे के बीच मेघालय के पूर्वी जैंतिया पहाड़ी जिले में किसी भी आपात स्थिति से निबटने एवं लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है.

By

Published : Mar 22, 2020, 11:57 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 12:05 AM IST

मेघालय
मेघालय

शिलांग : कोरोना वायरस के प्रसार के खतरे के बीच मेघालय के पूर्वी जैंतिया पहाड़ी जिले में किसी भी आपात स्थिति से निबटने एवं लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है.

एक सरकारी अधिकारी के अनुसार मालीडोर के रास्ते जिले में असम से पहुंचने वाले वाहनों को रोकने के लिए भी यह रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है.

जिलाधिकारी एफ.एम. डोप्त ने कहा, 'उभरते परिदृश्य, लोगों की सुरक्षा एवं इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए 22 मार्च रात सात बजे से 23 मार्च सुबह सात बजे तक के लिए रात्रिकर्फ्यू लगाया गया है.'

मेघालय के पूर्वी जैंतिया पहाड़ी जिले में रात का कर्फ्यू लागू
मेघालय के पूर्वी जैंतिया पहाड़ी जिले में रात का कर्फ्यू लागू
मेघालय के पूर्वी जैंतिया पहाड़ी जिले में रात का कर्फ्यू लागू

सरकारी अधिसूचना के अनुसार राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों को तैनाती के स्थानों पर बने रहने का निर्देश भी दिया है जबकि अंतरराज्यीय एवं अंतरजिला सार्वजनिक परिवहन 31 मार्च तक वापस ले लिया गया है.

दिल्ली में 31 मार्च तक लॉकडाउन, घरेलू उड़ानों की लैंडिंग पर रोक

मुख्य सचिव एम.एस. राव ने सरकारी कर्मचारियों को संबंधित उपायुक्तों की इजाजत के बगैर अपने तैनाती स्थल से नहीं जाने को कहा है. उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को अपना मोबाइल स्विच ऑन रखने का भी निर्देश दिया है ताकि वे किसी भी वक्त आपात स्थिति में उपलब्ध रहें.

Last Updated : Mar 23, 2020, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details