दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19 : गुजरात के चार शहरों में 15 फरवरी तक रात्रि कर्फ्यू - गुजरात सरकार ने शनिवार को

गुजरात सरकार ने शनिवार को प्रदेश के चार प्रमुख शहरों अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा और राजकोट में रात्रिकालीन कर्फ्यू को 15 फरवरी तक बढ़ा दिया है.

Night
Night

By

Published : Jan 30, 2021, 6:22 PM IST

अहमदाबाद :गुजरात सरकार ने शनिवार को प्रदेश के चार प्रमुख शहरों अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा और राजकोट में कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए लागू रात्रिकालीन कर्फ्यू को 15 फरवरी तक बढ़ा दिया है. इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रात्रिकालीन कर्फ्यू की अवधि हालांकि, घटाकर रात 10 बजे से सुबह छह बजे की जगह अब रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक कर दी गई है.

नवंबर में दीपावली के बाद कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी होने पर सरकार ने इन चार शहरों में रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया था. राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि रात्रिकालीन कर्फ्यू 31 जनवरी तक लागू रहेगा. फिलहाल सिर्फ समय में एक घंटे की कमी की गई है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) पंकज कुमार ने कहा, 'गुजरात केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 27 जनवरी को जारी कोविड-19 दिशा-निर्देशों का फरवरी के शुरू से लेकर 28 तारीख तक सख्ती से पालन करेगा.'

यह भी पढ़ें-NH-24 दोनों तरफ से बंद, गाजीपुर बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा बंद, उपवास पर बैठे किसान

उन्होंने कहा, 'राज्य के चार महानगरों- अहमदाबाद, वड़ोदरा, सूरत और राजकोट में रात्रिकालीन कर्फ्यू प्रभावी रहेगा. लेकिन अब यह 15 फरवरी तक रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक होगा.' कुमार ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की दर अब 96.94 प्रतिशत हो गई है. उन्होंने कहा कि अब भी सजग व सतर्क रहने तथा कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए अनुशंसित रणनीति के अनुपालन की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details