नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडा में नाइजीरियाई मूल के युवक ने अपनी तीन माह की बेटी की पटक-पटककर की हत्या कर दी और उसका शव दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच कर रही है.
बता दें कि मामला ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक 3 का है, जहां इम्पीरिया सोसाइटी के फ्लैट नंबर ए 204 में रह रहे नाइजीरियाई ओजियामा देकलिन ने अपनी तीन माह की बच्ची अदुगो को कमरे की फर्श पर पटक कर मार दिया और फिर दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया.