दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु जेल से भागा नाइजीरियन कैदी सोनीपत STF की गिरफ्त में - तमिलनाडु नाइजीरियन हरियाणा एसटीएफ

कुछ दिन पहले तमिलनाडु की जेल से एक नाइजीरियन कैदी भाग गया था. जो काफी समय से दिल्ली के आसपास के इलाकों में रह रहा था. अब सोनीपत एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए नाइजीरियन कैदी को गिरफ्तार कर लिया है.

नाइजीरियन कैदी बरामद.

By

Published : Sep 13, 2019, 11:57 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 1:01 PM IST

सोनीपत: तमिलनाडु की सेंट्रल जेल से फरार नाइजीरियन कैदी को सोनीपत की स्पेशल टास्क फोर्स ने काबू करने में सफलता हासिल की है. नाइजीरियन अवैध पासपोर्ट सहित तीन मामलों में तमिलनाडु की जेल में बंद था. आरोपी हैदराबाद के कुख्यात गैंग में काम कर चुका है.

युवक टूरिस्ट वीजा पर आया था भारत
आरोपी युवक नाइजीरिया के इनुगु राज्य का रहने वाला है. इस शख्स का नाम स्टीवन जॉन ओबुची है. करीब 6 साल पहले ये शख्स टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था और फिर लौट कर वापस नहीं गया. युवक का कई अपराधों में तमिलनाडु की त्रिचपल्ली सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था.

तमिलनाडु जेल से भागा कैदी सोनीपत में पकड़ा गया, देखें वीडियो.

हैदराबाद में गैंग में कर चुका है काम
जेल में इसके संबंध हैदरबाद के कुख्यात नाथू राम गैंग बन गए. नाथू राम गैंग की मदद से ये जेल से फरार हो गया, जिसकी तमिलनाडु पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी. शुक्रवार को सोनीपत एसटीएफ ने इसे गुप्त सूचना के आधार पर जीटी रोड बहालगढ़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

ये भी पढे़ं:-फतेहाबाद: जमीन विवाद में बाप-बेटे की पिटाई, सामने आया वीडियो

सोनीपत एसटीएफ की गिरफ्त में नाइजीरियन
फिलहाल एसटीएफ आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी. सोनीपत की स्पेशल टास्क फोर्स ने तमिलनाडु पुलिस से संपर्क साथ लिया है. रिमांड के बाद आरोपी युवक को स्पेशल टास्क फोर्स आरोपी को तमिलनाडु पुलिस को सौंप देगी.

ये भी पढे़ं:-मंदी की मार: नेरोलैक पेंट्स ने 400 कर्मचारियों को निकाला, धरने पर बैठे लोग

Last Updated : Sep 30, 2019, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details