चेन्नई : आज के इस इंटरनेट दौर में कुछ भी सीखना नामुमकिन नहीं है. आठ साल के निअल ठोगुलुवा ने इस बात को सही साबित कर दिखाया है. उन्होंने यूट्यूब और इंटरनेट की मदद से 106 भाषाओं में महारत हासिल कर ली है.
निअल के टेलेंट का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इतनी कम उम्र में वह 106 भाषाएं लिखना जानते हैं और कम से कम 10 भाषाएं वह अच्छ से बोल सकते हैं.
इतना ही नहीं उन्होंने इंटरनेशनल फोनेटिक एलफाबेट भी सीखा है. बता दें कि इंटरनेशनल फोनेटिक एलफाबेट का इस्तेमाल किसी भी भाषा के शब्द का उच्चारण को सीखने के लिए किया जाता है.