दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु हिंसा : एनआईए ने शुरू की जांच, 18 पुलिसकर्मियों के लिए बयान - कुलपतियों को गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अगस्त में बेंगलुरु में हुए सांप्रदायिक दंगों की जांच को अपने हाथ में ले लिया है. एनआईए ने दो मामले दर्ज किए हैं और हिंसा के बारे में जांच को तेज करने के लिए 18 पुलिसकर्मियों का बयान लिया है.

Bengaluru riot
दंगा

By

Published : Oct 2, 2020, 9:22 PM IST

बेंगलुरु (कर्नाटक) :राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अगस्त में बेंगलुरु में हुए सांप्रदायिक हिंसा की जांच को अपने हाथ में ले लिया है. दो मामले दर्ज किए हैं और हिंसा की जांच को तेज करने के लिए 18 पुलिसकर्मियों का बयान लिया है. एनआईए की टीम ने 30 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. डीजे हल्ली और केजी हल्ली दंगे की जांच करने वाले पुलिसकर्मियों का बयान लिया गया है.

कुछ कुलपतियों को गिरफ्तार कर सकती है एनआईए
एनआईए ने पुलिसवालों से पूछा कि घटना कैसे हुई और कितने लोग हिंसा में शामिल थे? हिंसा के बाद आपने अब तक 200 लोगों को क्यों गिरफ्तार किया है? एनआईए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बेंगलुरु दंगे की जांच कर रही है. सूत्रों के अनुसार, डीजे हल्ली और केजी हल्ली दंगा मामले में एनआईए कुछ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को गिरफ्तार कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details