दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नार्को टेरर : एनआईए 10 के खिलाफ चार्जशीट दायर करेगी

एनआईए से हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) नार्को आतंकवादी मॉड्यूल मामले में दस आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर करने की उम्मीद जताई जा रही है. चार्जशीट मोहाली में एनआईए स्पेशल कोर्ट में दायर की जाएगी.

narco terror case
नार्को टेरर केस

By

Published : Oct 20, 2020, 3:14 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के नार्को टेरर मामले में अपनी जांच के सिलसिले में 10 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर करने के लिए पूरी तरह तैयार है. आरोप लगाया गया है कि आतंकी संगठन के पाकिस्तान स्थित कमांडरों ने प्रतिबंधित समूह के लिए भारत से धन जुटाने की साजिश रची थी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

एनआईए के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने के अनुरोध पर बताया कि मोहाली में एनआईए की विशेष अदालत में एचएम नार्को टेरर मामले में एनआईए आज 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर रही है. अधिकारी ने कहा कि 25 अप्रैल 2020 को 29 लाख रुपये के साथ हिलाल अहमद वागे की गिरफ्तारी से हिजबुल मुजाहिदीन के नार्को-फंडिंग मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने में मदद मिली.

आतंकवादी संगठन के लिए धन जुटाने का काम
अधिकारी ने कहा कि यह पता चला है कि इस मामले में आतंकवादी गिरोह पाकिस्तान में हवाला के जरिए तस्करी, बिक्री और कश्मीर में आतंकी मददगारों के जरिए हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों को तस्करी करता रहा है. अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान में स्थित हिजबुल कमांडरों और भारत में आतंकवादी गिरोह के बीच साजिश प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के लिए धन जुटाने के लिए थी.

पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े तार

छह मई को हुई थी सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़
मंगलवार को जिन 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर हो रही है, उनमें से सात को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो फरार हैं. एक आरोपी हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर रियाज नाइकू, जम्मू-कश्मीर में इस साल छह मई को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details