लखनऊ: आईएसआई एजेंट राशिद को लेकर देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. रविवार को एनआईए की टीम रिमांड पर राशिद को उसके घर लेकर उत्तर प्रदेश के चन्दौली पहुंची, जहां उसकी मां और अन्य परिजनों से पूछताछ की गई. साथ ही राशिद से जुड़े दस्तावेज भी खंगाले गए.
इस दौरान एनआईए की टीम करीब दो घंटे तक राशिद के घर जांच-पड़ताल करती रही. इस पड़ताल के बाद टीम राशिद को लखनऊ लेकर रवाना हो गई. जांच के दौरान पूरे इलाके को सील कर दिया गया था. बीते दिनों एटीएस वाराणसी की टीम ने राशिद को गिरफ्तार किया था.
महत्वपूर्ण जानकारी भेजता था पाकिस्तान
19 जनवरी 2020 को यूपी एटीएस ने आईएसआई एजेंट राशिद अहमद को संदिग्ध के तौर पर गिरफ्तार किया था. राशिद अहमद पर आरोप है कि वह महत्वपूर्ण स्थानों, आर्मी और सीआरपीएफ कैंप्स की रेकी कर उनकी फोटो और वीडियो पाकिस्तान भेजता था.
आईएसआई हैंडलर्स को उपलब्ध कराया भारतीय सिम
जांच में सामने आया था कि पाकिस्तान के आईएसआई हैंडलर ने उससे दो भारतीय सिम मंगवाए थे. बाद में उस पर वाट्सएप एक्टिव हुआ, जिससे वह यूपी के तमाम धार्मिक स्थलों और सेना से जुड़ी जानकारी भेजा करता था.
राशिद दो बार जा चुका है पाकिस्तान
पाकिस्तान की सेना वाट्सएप से ही अपना एजेंडा चला रही थी. राशिद दो बार पाकिस्तान भी जा चुका है. अपनी मौसी की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए मां और नाना के साथ वह पाकिस्तान जा चुका है. पहली बार वह अगस्त 2017 में पाकिस्तान गया था, जहां वह एक महीने तक रुका था. दूसरी बार दिसंबर 2018 में मौसी की बेटी की शादी में शामिल होने पाकिस्तान गया था. दूसरी बार वह एक महीने 25 दिन रहा था. इस दौरान वहां के लोगों से अच्छे ताल्लुकात हो गए थे. यहीं नहीं राशिद को भारत वापसी के दौरान पाकिस्तान के काफी लोग छोड़ने भी आए थे.