दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NIA ने बेंगलुरु में जब्त की IED सामग्री, JMB आतंकी से मिली लीड - देसी उपकरणों का उपयोग

एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकी इस्लाम की सूचना के आधार पर सुरक्षा ने बेंगलुरु से इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) की सामग्री बरामद की है. जानिए पूरी खबर.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 24, 2019, 11:32 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 10:06 PM IST

बेंगलुरु: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को कहा कि उसने जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के बेंगलुरु दस्ते से आईईडी की सामग्री बरामद की है. .

एनआईए ने एक विज्ञप्ति में कहा कि जहीदुल इस्लाम से मिली सूचना के आधार पर यह सामग्री जब्त की गयी. इस्लाम एनआईए द्वारा गिरफ्तार किये गए आतंकवादियों में से एक है.

उसने कहा कि 2014 में वर्द्धमान में धमाका करने वाले ये आतंकवादी गिरफ्तारी से बचने और भारत में जेएमबी की गतिविधियां चलाने के लिए के लिए बेंगलुरु भाग गये थे. बेंगलुरु में ये अतिबेले, काडुगोडी, के आर पुरम, चिक्का बनवारा, शिकारीपाल्या और इलेक्ट्रॉनिक सिटी में रहते थे.

एनआईए ने कहा कि उसे बेंगलुरु में उनके इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्थित ठिकाने से कई चीजें मिली हैं जिनका उपयोग आईईडी और ग्रेनेड बनाने के लिए किया जाना था.

इन सामानों प्लास्टिक में लिपटे घनाभ के आकार की बैटरियां, बिजली के तार, एक कैपेसिटर, तीन स्विच, एक माइक्रो लीथियम सेल, एक प्लास्टिक पारदर्शी बक्सा और उसमें सफेद कागज में लिपटा काला रसायन, दस्ताना, पहचानपत्र, किराया समझौते और बंगाली में लिखे पत्र शामिल हैं.

विज्ञप्ति के अनुसार 2018 में बेंगलुरु में डकैती के दौरान लूटे गये एक डिजिटल कैमरा और चांदी की चीजें भी जब्त की गयी है.

एनआईए के मुताबिक बेंगलुरु और उसके आस-पास जेएमबी के जो आतंकवादी छिपे थे, उन्होंने 2017 में जून और अक्टूबर के बीच कर्नाटक की सीमा से सटे तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले में एक पहाड़ी पर देसी उपकरणों का उपयोग करके अपने रॉकेट गोलों का परीक्षण किया था.

19 सितंबर से एनआईए की हिरासत में चल रहे इस्लाम ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने अपने साथियों- हबीबुर, आरिफ (बांग्लादेश) और फहीम उर्फ फहाद के साथ मिलकर देशी उपकरणों का उपयोग करते हुए तीन रॉकेट गोलों का परीक्षण किया था और बाद में उनके अवशेषों को उन्होंने छिपा दिया.

विज्ञप्ति के मुताबिक उसी जगह से एनआईए ने विस्फोटक सामग्री के अवशेष जैसे 1.5-1.5 वोल्ट की आठ बैटरियां, एक खाली बेलनाकर कार्टन, तार के टुकड़े जब्त किए.

विज्ञप्ति के अनुसार शहर में सोलादेवनहल्ली थानाक्षेत्र में उनके चिक्कबनवारा ठिकाने से जांच एजेंसी को आठ जुलाई को पांच इंप्रोवाइज्ड हथगोले, तीन फ्रैबीकेटेड ग्रेनेड कैप, तीन आईईडी सर्किट, एक टाइमर उपकरण, तीन रॉकेट बेंड,

एक जैकेट, नौ एम एम की पिस्तौल, उसकी गोलियां, एक एयरगन, संदिग्ध विस्फोटक पाउडर और अन्य सामग्री मिली थी.

पढ़ें- शरद पवार के खिलाफ ED ने दर्ज की FIR

कर्नाटक में इस दस्ते का भंडाफोड़ करने के बाद शहर के सोलादेवनहल्ली थाने में मामला दर्ज किया गया.

एनआईए ने इस मामले को अपने हाथ में लिया और उसने नयी दिल्ली के एनआईए थाने में भादंसं और अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम की विभिन्न संबंधित धाराओं के तहत फिर से मामला दर्ज किया.

पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान में खागरागढ़ के एक मकान में दो अक्टूबर, 2014 को बम धमाके में दो व्यक्तियों की जान चली गयी थी और एक अन्य घायल हो गया था.

Last Updated : Oct 1, 2019, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details