बेंगलुरु: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को कहा कि उसने जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के बेंगलुरु दस्ते से आईईडी की सामग्री बरामद की है. .
एनआईए ने एक विज्ञप्ति में कहा कि जहीदुल इस्लाम से मिली सूचना के आधार पर यह सामग्री जब्त की गयी. इस्लाम एनआईए द्वारा गिरफ्तार किये गए आतंकवादियों में से एक है.
उसने कहा कि 2014 में वर्द्धमान में धमाका करने वाले ये आतंकवादी गिरफ्तारी से बचने और भारत में जेएमबी की गतिविधियां चलाने के लिए के लिए बेंगलुरु भाग गये थे. बेंगलुरु में ये अतिबेले, काडुगोडी, के आर पुरम, चिक्का बनवारा, शिकारीपाल्या और इलेक्ट्रॉनिक सिटी में रहते थे.
एनआईए ने कहा कि उसे बेंगलुरु में उनके इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्थित ठिकाने से कई चीजें मिली हैं जिनका उपयोग आईईडी और ग्रेनेड बनाने के लिए किया जाना था.
इन सामानों प्लास्टिक में लिपटे घनाभ के आकार की बैटरियां, बिजली के तार, एक कैपेसिटर, तीन स्विच, एक माइक्रो लीथियम सेल, एक प्लास्टिक पारदर्शी बक्सा और उसमें सफेद कागज में लिपटा काला रसायन, दस्ताना, पहचानपत्र, किराया समझौते और बंगाली में लिखे पत्र शामिल हैं.
विज्ञप्ति के अनुसार 2018 में बेंगलुरु में डकैती के दौरान लूटे गये एक डिजिटल कैमरा और चांदी की चीजें भी जब्त की गयी है.
एनआईए के मुताबिक बेंगलुरु और उसके आस-पास जेएमबी के जो आतंकवादी छिपे थे, उन्होंने 2017 में जून और अक्टूबर के बीच कर्नाटक की सीमा से सटे तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले में एक पहाड़ी पर देसी उपकरणों का उपयोग करके अपने रॉकेट गोलों का परीक्षण किया था.