दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देविंदर प्रकरण में जम्मू कश्मीर के कई स्थानों पर एनआईए की छापेमारी - जम्मू कश्मीर के कई स्थानों पर छापेमारी

एनआईए ने जम्मू कश्मीर के निलंबित डीएसपी देविंदर की गिरफ्तारी से जुड़े मामले में कश्मीर में कई स्थानों पर छापे मारे.

nia-raids-multiple-places-in-south-kashmir
एनआईए ने जम्मू कश्मीर के कई स्थानों पर की छापेमारी

By

Published : Feb 2, 2020, 11:46 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:05 PM IST

श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर के निलंबित डीएसपी देविंदर की गिरफ्तारी से जुड़े मामले में कश्मीर में कई स्थानों पर छापे मारे.

मामले के संबंध में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि एनआईए की कई टीम दक्षिण कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में गई और कुछ निजी कार्यालयों और आवासों पर छापेमारी की.

सिंह के अलावा इस मामले में हिजबुल कमांडर का स्वयंभू सैयद नवीद मुस्ताक अहमद उर्फ नवीद बाबू और रफी अहमद राठेर को गिरफ्तार किया गया.

इसके अलावा खुद को वकील बता रहे रफी अहमद राठेर और इरफान शफी मीर को भी गिरफ्तार किया गया.

इन सभी को श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर काजीगुंड से गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के एनआईए कोर्ट में पेश किए गए देविंदर सिंह, 15 दिनों की रिमांड

बाद में नवीद के भाई सैयर इरफान अहमद की गिरफ्तारी 23 जनवरी को हुई थी. उसे पंजाब से यहां लाया गया था.

बता दें नवीद लगातार अपने भाई के संपर्क में था. नवीद पर ऐसा आरोप है कि वह पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर काम कर रहा है.

आपको बता दें वह भारतीय पासपोर्ट पर पांच बार पड़ोसी देश भी जा चुका है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details