दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NIA ने TN में 10 जगहों पर की छापेमारी, IS को दी जा रही थी मदद

तमिलनाडु के 10 स्थानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छापेमारी की है. एनआइए की यह कार्रवाई चिदंबरम रामनाथपुरम, सेलम आदि जगहों पर हुई है. जानें पूरा मामला

कॉन्सेप्ट.

By

Published : May 20, 2019, 7:47 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तमिलनाडु के 10 स्थानों पर छापेमारी की है. एनआईए की यह कार्रवाई इस साल आठ जनवरी को दर्ज किए गए आईएसआईएस के मुकदमे से संबंधित है.

एनआईए ने सोमवार को तमिलनाडु के रामनाथपुरम, सेलम, चिदंबरम, मुथुपेट, किलकारी, देविपत्तिनाम, लालपेट और सेलम समते 10 स्थानों पर छापेमारी की है.

NIA ने मारे छापे.

जानकारी के मुताबिक इस साल आठ जनवरी को एक मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आठ लोगों पर ISIS को समर्थन देने का आरोप था. साथ ही उनपर आरोप है कि वह आतंकवादी संगठन के लिए हथियार और धन जुटाने का काम करते थे.

छापेमारी के दौरान बरामद चीजें.
10 जगहों पर पड़ा छापा

इस छापेमारी में एनआईए को 3 लैपटॉप, 3 हार्ड डिस्क, 16 मोबाइल फोन, 8 सिम कार्ड, 2 पेन ड्राइव, 5 मेमोरी कार्ड और एक कार्ड रीडर सहित कई डिजिटल डिवाइस के अलावा दो चाकू और गुप्त दस्तावेजों बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details