श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को श्रीनगर के नूरबाग इलाके में ताजा छापेमारी की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, NIA ने श्रीनगर के नूरबाग के बागवानपोरा इलाके में फिरोज अहमद मल्ला के घर पर छापा मारा. बताया जाता है कि मल्ला क्रॉस-एलओसी व्यापार से जुड़े हैं.
जांच एजेंसी ने पहले भी कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की है, जिसमें ज्यादातर लोग एलओसी पार व्यापार से जुड़े हैं. इनके घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई है.