नई दिल्ली: अलगाववादी नेता यासीन मलिक के दस्तावेजों में एक गूढ़ संख्या पाई गई है. इसके कारण राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को शुक्रवार को दिल्ली के हृदय रोग विशेषज्ञ उपेंद्र कौल को तलब किया. डॉक्टर कौल से स्पष्टीकरण लेने के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया.
दो दशक से विभिन्न हृदय रोगों को लेकर मलिक का उपचार कर रहे कौल ने एनआईए को बताया कि अलगाववादी नेता से संबंधित कागजों में जो संख्या दी गई है, वह एक रक्त परीक्षण का नंबर है और इसका मतलब 'करोड़ों रुपये' नहीं है. हृदय रोग विशेषज्ञ ने कहा कि वह एनआईए मुख्यालय से 30 मिनट में बाहर आ गए.
कौल ने पूछताछ के बाद कहा, 'मैंने उन्हें बताया कि संबंधित नंबर (मलिक के) रक्त परीक्षणों की रिपोर्ट से संबंधित है, न कि धन से. अधिकारी बात को मान गए, बस इतना ही हुआ.'
उन्होंने एनआईए को बताया कि मलिक उनके मरीज रहे हैं और उन्होंने उनसे हृदय संबंधी दिक्कत को लेकर परामर्श लिया था. दस्तावेजों में प्रविष्टि उसी से संबंधित है.