तिरुवनंतपुरम : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने रविवार रात को तिरुवनंतपुरम के पटूर स्थित यूएई वाणिज्यिक दूतावास के फ्लैट की जांच की. सात सदस्यों की टीम जांच के लिए फ्लैट पर पहुंची थी.
एनआईए टीम ने इस संदेह के आधार पर यह कार्रवाई की कि दूतावास का सहायक भी सोने की तस्करी मामले में संलिप्त था. सहायक हालांकि पिछले ही हफ्ते यूएई लौट गया था.
इस बीच मामले के पहले आरोपी सरिथ को साक्ष्य एकत्र करने के लिए आज तिरुवनंतपुरम लाया जाएगा. दूसरे आरोपियों- स्वप्ना स्वरूप और संदीप नायर को एनआईए कल तिरुवनंतपुरम लाई थी. इन्हें और साक्ष्य जुटाने के लिए फिर राजधानी लाया जा सकता है.
पढ़ें :केरल सोना तस्करी मामला : इंटरपोल ने फैसल फरीद को ब्लू कॉर्नर नोटिस भेजा
उधर सीएम के पूर्व प्रधान सचिव एम. शिवशंकर से एनआईए जल्द ही पूछताछ करेगी. यह पूछताछ कोच्चि स्थित एनआईए मुख्यालय में होगी.