दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भीमा कोरेगांव हिंसा मामले की जांच करने पुणे पहुंची एनआईए टीम - एनआईए की टीम पुणे पहुंची

महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरेगांव-भीमा युद्ध स्मारक के पास एक जनवरी 2018 को हुई जातिगत हिंसा की जांच करने एनआईए की टीम पुणे पहुंची . केंद्र सरकार ने गत शुक्रवार मामले की जांच एनआईए को सौंपी थी.

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jan 28, 2020, 9:44 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 6:10 AM IST

पुणे : केंद्र द्वारा कोरेगांव-भीमा-एल्गार परिषद मामले की जांच सौंपे जाने के कुछ दिन बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम पुणे पहुंची.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी की तीन सदस्यीय टीम सोमवार सुबह यहां पहुंची और मामले की जांच कर रही नगर पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात की.

यह मामला पुणे जिले में कोरेगांव-भीमा युद्ध स्मारक के पास एक जनवरी 2018 को हुई जातिगत हिंसा से जुड़ा है.

पढ़ें-भीमा-कोरेगांव मामला : केंद्र सरकार ने NIA को सौंपी जांच, अनिल देशमुख ने जताई आपत्ति

केंद्र ने शुक्रवार को मामले की जांच पुणे पुलिस से एनआईए को सौंप दी थी, जिसकी राज्य के तीन दलों के सत्तारूढ़ गठंबधन ने निन्दा की है.

एक जनवरी, 2018 को कोरेगांव भीमा युद्ध के 200 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हिंसा भड़क गई थी. इसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी.

पढ़ें- पुणे : कोरेगांव में भीमा युद्ध की 202वीं सालगिरह से पहले 163 को नोटिस

कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों पर जातिगत हिंसा भड़काने का आरोप भी लगा था, जिसके बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

Last Updated : Feb 28, 2020, 6:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details