नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम में अलकायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी के बाद अल-कायदा से संबंधित नौ आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है.
एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए नौ अल-कायदा आतंकवादियों में से चार हथियारों के वितरण के लिए कश्मीर जाने की योजना बना रहे थे. यह चारों आतंकवादी सीधे पाकिस्तान में अल-कायदा के संचालकों के संपर्क में थे.
आतंकियों की पहचान
नौ गिरफ्तार अल-कायदा आतंकवादियों के नाम का खुलासा हुआ है. इनमें पश्चिम बंगाल के लीयू यीन अहमद, गाजी मियां, अबू सूफियान, अतीकुर रहमान, अल मामून कमाल और मैनुल मंडल के साथ केरल के मोसराफ हुसैन, मुर्शीद हसन और इयाकुब बिसवास शामिल है.
जानकारी के अनुसार मोसराफ हुसैन घोषपारा के जलांगी का रहने वाला है और पिछले 10 सालों से केरल के एर्नाकुलम में काम कर रहा था. एनआईए ने मोसराफ हुसैन के जरिए बाकी के आतंकियों को पकड़ने में सफलता हालिस की. इसके पहले मोसराफ हुसैन के भाई अतिकुर रहमान को गिरफ्तार किया गया था.
इसके बाद लीयू यीन अहमद को गिरफ्तार किया गया, जो डोमकल कॉलेज का अस्थायी कर्मचारी था. लीयू यीन अहमद के घर से एक बुलेट प्रूफ जैकेट और एक पिस्तौल भी बरामद की गई.