दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोशल मीडिया पर 70 जिहादी समूहों के संपर्क में थी बंगाल की छात्रा : एनआईए

एनआईए ने लश्कर-ए-तैयबा की संदिग्ध सदस्य तानिया परवीन के खिलाफ 850 पन्नों का आरोप-पत्र दायर किया है, जिसमें कहा गया है कि पश्चिम बंगाल के एक कॉजेल की छात्रा परवीन (21) सोशल मीडिया पर 70 जिहादी समूहों के संपर्क में थी.

suspected-let-operative
तानिया परवीन

By

Published : Sep 12, 2020, 7:19 AM IST

कोलकाता :राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लश्कर-ए-तैयबा की संदिग्ध सदस्य तानिया परवीन के खिलाफ आरोप-पत्र दायर कर दिया है. कोलकाता की एनआईए अदालत में गुरुवार को आरोप-पत्र दायर किया गया.

पश्चिम बंगाल पुलिस ने तानिया परवीन को बीते 20 मार्च को गिरफ्तार किया था, जो सोशल मीडिया पर कथित तौर पर विभिन्न आतंकवादी संगठनों के संपर्क में थी. एनआईए ने 12 जून को तानिया परवीन को अपनी कस्टडी में लिया था.

850 पन्नों के आरोप-पत्र में एनआईए ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बादुरिया के एक कॉजेल की छात्रा परवीन (21) सोशल मीडिया पर 70 जिहादी समूहों के संपर्क में थी. एजेंसी ने अपने दावों के समर्थन में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसकी बातचीत के अंश भी जमा कराए हैं.

एनआईए के वकील श्यामल घोष ने शुक्रवार को कहा कि अदालत दोनों पक्षों को सुनने के बाद उसके खिलाफ आरोप तय करेगी और उसके बाद मुकदमे की सुनवाई शुरू होगी.

यह भी पढ़ें-एनआईए ने संदिग्ध आतंकी तानिया परवीन को 10 दिनों की हिरासत में लिया

रिपोर्ट्स के अनुसार, तानिया सोशल मीडिया पर लश्कर के सदस्यों के संपर्क में आ गई और पाकिस्तान में लोगों को फोन भी किया. पुलिस को उसके कब्जे से कई पाकिस्तानी सिम कार्ड मिले हैं. बतौर रिपोर्ट्स, परवीन पाकिस्तान से संचालित होने वाले विभिन्न वॉट्सएप ग्रुप में भी शामिल थी, जिसमें लश्कर के प्रशिक्षण और साहित्य का आदान-प्रदान किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details