दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डीएसपी देविंदर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, आतंकियों के सहयोग का है आरोप - suspended dsp devendar singh

एनआईए ने आतंकियों के सहयोग के आरोपी डीएसपी देविंदर सिंह समेत छह लोगों खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. इस साल जनवरी में गिरफ्तार किए गए देविंदर पर सुरक्षित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के जरिए पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों के साथ संपर्क स्थापित करने का आरोप है.

डीएसपी देविंदर
डीएसपी देविंदर

By

Published : Jul 6, 2020, 7:10 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 7:54 PM IST

श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने देश में आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में जम्मू-कश्मीर के निलंबित पुलिस उपाधीक्षक देविंदर सिंह समेत छह लोगों के खिलाफ सोमवार को आरोप पत्र दायर किया.

अधिकारियों ने बताया कि देविंदरसिंह के अलावा आरोप पत्र में प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर सैयद नवीद मुश्ताक उर्फ नवीद बाबू, संगठन के कथित भूमिगत कार्यकर्ता इरफान शफी मीर और इसके सदस्य रफी अहमद राठेर के भी नाम हैं.

इसके अलावा कारोबारी तनवीर अहमद वानी तथा नवीद बाबू के भाई सैयद इरफान अहमद को भी नामजद किया गया है.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के एनआईए कोर्ट में पेश किए गए देविंदर सिंह, 15 दिनों की रिमांड

इस साल जनवरी में गिरफ्तार किए गए देविंदर पर सुरक्षित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के जरिए पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों के साथ संपर्क स्थापित करने का आरोप है.

Last Updated : Jul 6, 2020, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details