श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने देश में आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में जम्मू-कश्मीर के निलंबित पुलिस उपाधीक्षक देविंदर सिंह समेत छह लोगों के खिलाफ सोमवार को आरोप पत्र दायर किया.
अधिकारियों ने बताया कि देविंदरसिंह के अलावा आरोप पत्र में प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर सैयद नवीद मुश्ताक उर्फ नवीद बाबू, संगठन के कथित भूमिगत कार्यकर्ता इरफान शफी मीर और इसके सदस्य रफी अहमद राठेर के भी नाम हैं.
इसके अलावा कारोबारी तनवीर अहमद वानी तथा नवीद बाबू के भाई सैयद इरफान अहमद को भी नामजद किया गया है.