दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एनआईए ने आईएसआईएस से जुड़े पांच के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

एनआईए ने आईएसआईएस से संबद्ध प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट खोरासान प्रांत (आईएसकेपी) से कथित संबंधों के लिए पांच लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया.

By

Published : Sep 2, 2020, 11:03 PM IST

एनआईए
एनआईए

श्रीनगर :राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आईएसआईएस से संबद्ध प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट खोरासान प्रांत (आईएसकेपी) से कथित संबंधों के लिये पांच लोगों के खिलाफ बुधवार को आरोप पत्र दायर किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

जिन आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है उनमें दिल्ली का रहने वाला जहांज़ेब समी, कश्मीर की निवासी हिना बशीर, हैदराबाद का निवासी अब्दुल्ला बासित और पुणे के रहने वाले सादिया अनवर शेख तथा नबील सिद्दीक खत्री शामिल हैं.

आरोप पत्र दिल्ली की एक अदालत में दायर किया गया.

अभियुक्तों के खिलाफ प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस/आईएसकेपी के साथ संबंध रखने, सरकार के खिलाफ असंतोष फैलाने, विभिन्न धार्मिक समुदायों के बीच शत्रुता पैदा करने और विध्वंसक गतिविधियों के लिये आरोप पत्र दायर किया गया है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : हवाला फंडिग से जुड़े व्यापारियों के घर एनआईए का छापा

उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और गैर-कानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details