श्रीनगर :राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आईएसआईएस से संबद्ध प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट खोरासान प्रांत (आईएसकेपी) से कथित संबंधों के लिये पांच लोगों के खिलाफ बुधवार को आरोप पत्र दायर किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
जिन आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है उनमें दिल्ली का रहने वाला जहांज़ेब समी, कश्मीर की निवासी हिना बशीर, हैदराबाद का निवासी अब्दुल्ला बासित और पुणे के रहने वाले सादिया अनवर शेख तथा नबील सिद्दीक खत्री शामिल हैं.
आरोप पत्र दिल्ली की एक अदालत में दायर किया गया.