दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: NIA ने वर्धा में दो महिलाओं से की पूछताछ

एनआईए इन दिनों इस्लामिक स्टेट मॉड्यूल से जुड़े एक केस में छापेमारी कर रहा है. इसी क्रम में वर्धा में दो संदिग्ध महिलाओं से भी पूछताछ की गई है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Apr 22, 2019, 8:27 AM IST

नागपुर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों के एक दल ने महाराष्ट्र के वर्धा में दो महिलाओं से पूछताछ की. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

इस संबंध में उन्होंने बताया कि ये पूछताछ शनिवार और रविवार को की गई. वर्धा की अपराध शाखा के अधिकारी ने कहा कि दिल्ली और हैदराबाद के अधिकारियों के दल ने शनिवार को दिल्ली में गिरफ्तार एक आरोपी से मिली जानकारियों के आधार पर इन महिलाओं से पूछताछ की गई.

पढ़ेंःISIS मॉड्यूल मामला: NIA ने छापेमारी कर आरोपी को लिया हिरासत में

इन महिलाओं की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है. ये महिलाएं वर्धा के प्रबुद्ध नगर के म्हासला इलाके की रहने वाली हैं. अधिकारी ने विस्तार से बताए बिना कहा कि शनिवार और रविवार को उनके बयान दर्ज किये गये. इसके बाद उन्हें जाने दिया गया.

बता दें कि एनआईए ने इस्लामिक स्टेट मॉड्यूल से जुड़े एक केस में शनिवार को हैदराबाद में तीन स्थानों पर और महाराष्ट्र के वर्धा में छापे मारे थे. इस दौरान एनआईए ने चार लोगों को हिरासत में भी लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details