दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोना तस्करी मामला : एनआईए ने केरल में पांच स्थानों पर की छापेमारी

एनआईए ने सोना तस्करी मामले में केरल के पांच स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान एनआईए ने इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं और दस्तावेजों को जब्त किया. सोना तस्करी मामले में अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पढ़ें पूरी खबर..

nia
nia

By

Published : Nov 20, 2020, 6:18 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सोना तस्करी मामले में शुक्रवार को केरल में पांच स्थानों पर तलाशी ली.

एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि पांच आरोपियों- मोहम्मद असलम, अब्दुल लतीफ, नजरूद्दीन शा, रमजान पी और मोहम्मद मंसूर के आवासों पर तलाशी ली गई. कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज जब्त किए गए.

एजेंसी ने कहा है कि इन आरोपियों ने यूएई के वाणिज्य दूतावास के लिए आए राजनयिक सामान के जरिए सोने की तस्करी के लिए एक अन्य आरोपी की मदद की.

यह भी पढ़ें-केरल सोना तस्करी मामले में शिवशंकर की जमानत याचिका खारिज

एनआईए मामले में अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. एनआईए ने त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे पर केरल की राजधानी में यूएई के वाणिज्य दूतावास के लिए आए सामान से 14.82 करोड़ रुपये के 30 किलोग्राम सोने की जब्ती मामले में जांच शुरू की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details