दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु दंगा : एनआईए ने एसडीपीआई के कार्यालयों समेत 43 स्थानों पर तलाशी ली - राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण

अगस्त में हुए बेंगलुरु हिंसा मामले में एनआईए ने एसडीपीआई के कार्यालयों समेत 43 स्थानों पर तलाशी ली. डी जे हल्ली थाना के मामले में अब तक 124 आरोपियों और के जी हल्ली थाना के मामले में 169 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

bengaluru riots
bengaluru riots

By

Published : Nov 18, 2020, 8:56 PM IST

बेंगलुरु : एनआईए ने अगस्त में शहर के पुलिस थानों पर हिंसक हमला और दंगा से जुड़े मामले में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की राजनीतिक इकाई सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के कार्यालयों समेत विभिन्न स्थानों पर बुधवार को तलाशी ली. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी.

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के एक प्रवक्ता ने कहा कि 11 अगस्त को बेंगलुरु में डी जे हल्ली और के जी हल्ली थानों पर हिंसक हमले और दंगा मामले में एसडीपीआई के चार कार्यालयों समेत बेंगलुरु में 43 स्थानों पर तलाशी ली गई.

उन्होंने बताया कि मामला बड़े पैमाने पर दंगा, पुलिसकर्मियों को चोट पहुंचाने, थानों की इमारतों में सरकारी और निजी वाहनों समेत सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से जुड़ा है. साथ ही उन्होंने कहा कि दंगाई घातक हथियारों से लैस थे.

एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि दंगों से आस-पास के इलाकों में दहशत फैल गई. इसे समाज में आतंक पैदा करने की मंशा से अंजाम दिया गया.

उन्होंने कहा कि डी जे हल्ली थाना के मामले में अब तक 124 आरोपियों और के जी हल्ली थाना के मामले में 169 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

अधिकारी ने बताया कि छानबीन के दौरान एसडीपीआई और पीएफआई से संबंधित कई भड़काऊ सामग्री मिली. तलवार, चाकू, छड़ जैसे हथियार जब्त किए गए. मामले में आगे जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details