दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : हवाला फंडिग से जुड़े व्यापारियों के घर एनआईए का छापा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर में हवाला फंडिग से जुड़े व्यापारियों के घरों पर छापा मारा है.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी

By

Published : Sep 2, 2020, 3:25 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 3:54 PM IST

श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सीमा पार कोराबार करने वाले व्यापारियों के घरों पर छापा मारा है. सूत्रों से यह जानकारी पता चली है.

सूत्रों के अनुसार एनआईए की टीम ने आज तड़के श्रीनगर के दांदरखान बटमालू में गुलाम अहमद डार, इश्फाक अहमद डार, मोहम्मद अयूब मट्टा के घरों पर छापा मारा. इसके अलावा मंदार बाग में मुश्ताख अहमद के घर पर छापा मारा.

बता दें कि कई शीर्ष अलगावादी नेता एनआईए की हिरासत में हैं. इनमें शबीर शाह, नईम खान, अयाज अकबर, अल्ताफ अहमद शाह, शाहिद उल इस्लाम शामिल हैं.

21 अक्टूबर 2008 को श्रीनगर-मुजफ्फराबाद और पुंछ-रावलकोट मार्गों पर नियंत्रण रेखा पर सीमा पार कारोबार शुरू किया गया था. इसकी शुरुआत भारत और पाकिस्तान के बीच शांति और आपसी आत्मविश्वास के लिए किया गया था.

यह भी पढ़ें- शख्स ने की पाकिस्तानी जासूस की आर्थिक मदद, एनआईए की छापेमारी

आपकों बता दें कि पिछले वर्ष आतंकियों ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था, हमले 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद से सीमा पार से व्यापार को निलंबित कर दिया, जो अब तक बना हुआ है.

Last Updated : Sep 2, 2020, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details