श्रीनगर : जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिछले महीने हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों के मारे जाने के मामले में जांच सौंपे जाने के एक पखवाड़े बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सात जगहों पर छापे मारे.
अधिकारियों ने कहा कि जैश कमांडर जाहिद अहमद वानी के करीमाबाद स्थित घर पर छापे मारे गए. पेशे से चालक और 31 जनवरी को नगरोटा मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए समीर अहमद डार के घर पर भी छापा मारा गया.
आत्मघाती बम हमलावर आदिल डार का चचेरा भाई समीर अहमद डार घटना में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में शामिल हैं.
आदिल डार ने पिछले साल पुलवामा में हमला कर सीआरपीएफ के 40 जवानों की जान ले ली थी.