बेंगलुरु :आतंकवादी संगठन के साथ संपर्क मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने स्वाति शेषाद्रि के बेंगलुरु स्थित निवास की तलाशी ली. इससे पहले NIA अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर में JKCCS प्रमुख खुर्रम परवेज और परवेज अहमद बुखारी के ठिकानों पर छापेमारी की थी.
मूल रूप से मुंबई की रहने वाली स्वाति के पास दो मास्टर डिग्री है. स्वाति ने बैकिंग फाइनेंस में एम कॉम और समाजशास्त्र में एमए किया है.
उन्होंने मुंबई में इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट के रूप में काम किया और फिर ट्रेनिंग थेरेपिस्ट अतमा शक्ति विद्यालय, आशाग्राम ट्रस्ट में प्रोग्राम ऑफिसर, मंथन सेंटर में एक रिसर्च लेक्चरर, एफआरएल, एचटी शोधकर्ता, क्राइस्ट कॉलेज बैंगलोर में विजिटिंग लेक्चरर, सामुदायिक संगठन, ग्रामीण विकास शिक्षण के रूप में काम किया. इसके बाद उन्होंने कुछ समय तक बैंगलोर विश्वविद्यालय में भी काम किया.