चेन्नई : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बांग्लादेशी नागरिकों के एक गिरोह के खिलाफ तमिलनाडु की राजधानी से एक लड़की के अपहरण का मामला दर्ज किया है. इस मामले में विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को भी आरोपी बनाया गया है, जो भागकर मलेशिया में शरण लिए हुए हैं.
बताया जा रहा है कि उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए लंदन गई लड़की को गिरोह ने चेन्नई में फंसाया और उसका अपहरण कर लिया. लड़की के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया है कि उसे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया जा रहा था.