नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (संशोधन) विधयेक 2019 राज्यसभा में पारित हो गया. समाजवादी पार्टी ने इस बिल का समर्थन किया है. इससे पहले यह बिल लोकसभा से पारित हो चुका है, जिसमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को ज्यादा अधिकार देने का प्रावधान शामिल हैं.
बता दें, इस बिल के पास हो जाने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की ताकत और बढ़ जाएगी. लोकसभा ने सोमवार को 'राष्ट्रीय अन्वेषण अधिकरण संशोधन विधेयक 2019 को मंजूरी दे दी थी, जिसमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को भारत से बाहर किसी अनुसूचित अपराध के संबंध में मामले का पंजीकरण करने और जांच का निर्देश देने का प्रावधान किया गया है.
बता दें, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (संशोधन) विधेयक सोमवार को लोकसभा से पास हुआ था. प्रस्ताव के पक्ष में 278 वोट, जबकि इसके खिलाफ छह वोट पड़े थे.