दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टेरर फंडिंग केस: अलगाववादी नेता पर NIA की सख्ती, आसिया अंद्राबी की संपत्ति जब्त - दुख्तारन-ए-मिलात प्रमुख आसिया अंद्राबी

जुलाई 2018 से तिहाड़ जेल में बंद कश्मीर की अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी का सौरा स्थित घर को सीज किया है. आसिया पर पाक से टेरर फंडिंग का आरोप है. पढ़ें पूरी खबर....

आसिया अंद्राबी

By

Published : Jul 10, 2019, 5:20 PM IST

Updated : Jul 10, 2019, 6:13 PM IST

श्रीनगर: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीरी अलगाववादी नेता और दुख्तारन-ए-मिलात प्रमुख आसिया अंद्राबी की श्रीनगर के सौरा में स्थित संपत्ति जब्त की. एनआईए ने आतंक विरोधी कानून के तहत यह कार्रवाई की. एनआईए ने दावा किया कि इस घर से होने वाली आय का आतंकी गतिविधियों में उपयोग किया जाता था. आसिया पर टेरर फंडिंग का केस चल रहा है.

आसिया के घर के बाहर चिपकाए गए आदेश में एनआईए ने दावा किया कि अंद्राबी की संपत्ति से जो आय होती थी उसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में किया जाता था.

NIA ने आसिया का घर सीज किया

बता दें, आसिया अंद्राबी और उसके सहयोगी पिछले साल 5 जुलाई से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन पर हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्कर जैसे संगठनों के साथ मिलकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है.

एनआईए द्वारा जारी आदेश

पढ़ें-आसिया अंद्राबी को ISI से मिलता था फंड

आसिया पर आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर साजिश रचनें का भी आरोप है.

Last Updated : Jul 10, 2019, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details