तिरुवनंतपुरम :राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक लश्कर-ए-तैयबा और दूसरा इंडियन मुजाहिदीन का है.
दोनों आतंकियों में से एक की पहचान केरल के कन्नूर निवासी शुहैब के रूप में हुई है. दूसरा उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है.
जानकारी के अनुसार, एनआईए और रॉ अधिकारियों ने उनसे दो घंटे तक पूछताछ की. दोनों ही रियाद से वापस आए थे.