नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने देश में आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करने के लिए हवाला चैनलों के माध्यम से लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के लिए धन जुटाने के आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
जावेद (40) को रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया, जिसने लश्कर-ए-तैयबा के संचालक शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान के लिए धन जुटाने में कथित भूमिका निभाई थी. नईम को देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आपराधिक साजिश रचने के आरोप में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और उसके खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया जा चुका है.