बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पिछले महीने हुई हिंसा की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने फरार चल रहे एक मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया है. एनआईए ने गुरुवार को बेंगलुरु में 30 स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान हिंसा में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
एनआईए ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सैयद सादिक अली (44) के रूप में हुई है, जो एक बैंक का वसूली एजेंट है. जांच एजेंसी ने बताया कि सादिक अली हिंसा के बाद से (11 अगस्त से) फरार था.