नई दिल्ली : गुजरात के गोधरा निवासी 37 वर्षीय गितेली इमरान को एनआईए ने गिरफ्तार किया है. इमरान पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (संक्षेप में- यूएपीए) और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इमरान विशाखापत्तनम जासूसी मामले में एक प्रमुख आरोपी है. यह जानकारी एनआईए अधिकारी ने दी है.
एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी इमरान जासूसी करने के साथ पाकिस्तान के जासूसी एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता था. यह मामला एक अंतरराष्ट्रीय जासूसी रैकेट से संबंधित है, जिसमें पाकिस्तान स्थित जासूसों ने भारतीय नौसेना के जहाजों और पनडुब्बियों, अन्य रक्षा प्रतिष्ठानों के स्थानों, आंदोलनों के बारे में संवेदनशील और वर्गीकृत जानकारी एकत्र करने के लिए भारत में एजेंटों की भर्ती करता था.
जांच में पता चला की कुछ नेवी से लोग सोशल मीडिया फेसबुक, वॉट्सएप और अन्य प्लेटफार्म से पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में आए थे.
उन्होंने जानकारी साझा की, जिसके लिए उनके बैंक खातों में आईएसआई के भारतीय सहयोगियों के माध्यम से पैसा जमा किया गया था.