नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश स्थित लखीमपुर खीरी जिले के एक गांव में अनुसूचित जाति की एक नाबालिग की दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान में लिया है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी कर छह सप्ताह में जवाब तलब किया है.
इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
लखीमपुर खीरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में कथित तौर पर कहा है कि आईपीसी और पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा है कि घटना के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले में पुलिस ने अपराधियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासूका ) भी लगाया है.