दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हवालात में सामूहिक दुष्कर्म मामला, एनएचआरसी का मप्र सरकार को नोटिस - एनएचआरसी का मप्र सरकार को नोटिस

महिला के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की खबरों को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मध्य प्रदेश सरकार, राज्य पुलिस और जेल प्रमुखों को नोटिस जारी किया हैं.

एनएचआरसी ने दिया नोटिस
एनएचआरसी ने दिया नोटिस

By

Published : Oct 20, 2020, 9:08 AM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने हवालात में पांच पुलिसकर्मियों द्वारा एक महिला के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की खबरों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार, राज्य पुलिस और जेल प्रमुखों को नोटिस जारी किए हैं.

एनएचआरसी ने खबरों के हवाले से एक बयान में कहा कि यह कथित घटना मई में हुई और जिला न्यायाधीश के संज्ञान में यह मामला पांच महीने के बाद आया. जेल के वार्डन में भी उच्च प्राधिकारियों को इस मामले की जानकारी देने का साहस नहीं था.

एनएचआरसी ने हवालात में पांच पुलिसकर्मियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के संबंध में महिला के आरोपों का स्वत: संज्ञान लेने के बाद प्रमुख सचिव, पुलिस महानिदेशक और मध्य प्रदेश के कारागारों के महानिदेशक को नोटिस जारी किए.

पढ़ें : अगवा कर किया तीन महीनों तक गैंगरेप, छह लोगों पर मुकदमा दर्ज

बयान के मुताबिक आयोग ने पुलिस के उप महानिरीक्षक स्तर के नीचे के अधिकारी से मामले की जांच नहीं कराने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details