नई दिल्ली : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने हवालात में पांच पुलिसकर्मियों द्वारा एक महिला के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की खबरों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार, राज्य पुलिस और जेल प्रमुखों को नोटिस जारी किए हैं.
एनएचआरसी ने खबरों के हवाले से एक बयान में कहा कि यह कथित घटना मई में हुई और जिला न्यायाधीश के संज्ञान में यह मामला पांच महीने के बाद आया. जेल के वार्डन में भी उच्च प्राधिकारियों को इस मामले की जानकारी देने का साहस नहीं था.