नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शादी के ठीक अगले दिन दूल्हे की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली. जब दुल्हन को इस बात का पता चला तो उसने भी डिप्रेशन में आकर शादी के चार दिन बाद आत्महत्या कर ली. यह मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके का है.
गाजियाबाद में प्राइवेट ट्यूशन देने वाले विशाल और नोएडा में एक आईटी कंपनी की एचआर टीम में काम करने वाली निशा के बीच चार साल पहले प्यार हुआ था. दोनों गाजियाबाद में रहते थे और कुछ दिन पहले ही दोनों के परिवारों ने विशाल और निशा के रिश्ते को मंजूरी दी थी. चार दिन पहले ही दोनों की शादी हुई थी.