नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा में बदलाव को लेकर चल रही रस्साकशी आज उस समय थम गई, जब मनोज तिवारी को हटाकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य आदेश गुप्ता को प्रदेश का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया. अध्यक्ष बनने के बाद आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली की जनता को गुमराह कर रही है.
अध्यक्ष बदलने के कई मायने
दिल्ली में जब प्रदेश बीजेपी केजरीवाल सरकार पर कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर पूरी तरह विफल बता रही है, अचानक उसी समय पार्टी की तरफ से दिल्ली में बड़ा बदलाव करने का यह फैसला लिया गया. जिसे कई मायनों में देखा जा रहा है.
ईटीवी भारत से बोले आदेश गुप्ता
ईटीवी भारत से खास बातचीत में नवनियुक्त दिल्ली के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इस जिम्मेदारी के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह समेत सभी का आभार जताया. उन्होंने कहा है कि वह पार्टी द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी पर खरे उतरने की कोशिश करेंगे.
दिल्ली सरकार को लेकर नजरिया
आदेश गुप्ता से जब यह सवाल पूछा गया कि कोरोना काल में विपक्ष में होने के नाते दिल्ली सरकार से किस तरह संघर्ष करेंगे, इस पर कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली वालों को गुमराह करती रही है. कोरोना जैसी महामारी में भी सरकार हमेशा झूठ बोलती आई. शुरुआत में कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 30000 बेड हैं और फिर कोर्ट में कहा कि 3000 बेड है. कथनी और करनी में इस सरकार का शुरू से अंतर रहा है. वे पार्टी के नेताओं से बातचीत कर अब सरकार को कैसे घेरना है, इस योजना पर काम करेंगे.
आगे निगम चुनाव लड़ने की रणनीति पर बोले
दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा और आगे अब निगम के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में वह किस तरह तैयारी करेंगे? इस पर नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि हार जीत तो लगी रहती है. लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव पार्टी का प्रदर्शन उसमें बेहतर रहा है. निगम में मेयर समेत अन्य पदों पर रहते हुए उन्हें जो अनुभव प्राप्त हुआ है, इससे आगामी नगर निगम चुनाव में वह पूरी कोशिश करेंगे कि चुनाव नतीजे बेहतर आएं.