दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार : दंपती ने जुड़वा बच्चों के नाम रखे कोरोना और कोविड - जुड़वा बच्चों को नाम दिया कोरोना और कोविड

इस वक्त कोरोना ने पूरे देश में दहशत का माहौल बना रखा है. इस महामारी का नाम तक कोई अपनी जुंबा पर नहीं लाना चाहता, लेकिन इसके इतर बिहार के एक दंपती ने अपनी जुड़वा संतान के नाम कोरोना और कोविड रखे हैं. इसके पीछे उनका उद्देश्य लोगों के मन से कोरोना की दहशत को कम करना है.

newborn-twins-named-corona-and-covid-in-bihar
दंपती ने जुड़वा बच्चों को नाम दिया कोरोना और कोविड

By

Published : Apr 13, 2020, 2:43 PM IST

पटना : पूरे देश को सहमा कर रख देने वाले कोरोना वायरस के नाम से ही लोग घबरा जाते हैं. इस महामारी ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. इसके चलते पूरा देश मानो ठहर सा गया हो. इन्हीं सबके बीच बिहार से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. जयनंदन बिगहा में एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया और बेटा-बेटी का नाम कोरोना और कोविड रख दिया.

इन जुड़वा बच्चों का नाम कोरोना और कोविड पड़ते ही यह बात पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

गौरतलब है कि गया के टिकारी प्रखण्ड क्षेत्र के जयनंदन बिगहा के रहने वाले श्रीराम कुमार की पत्नी जुली कुमारी ने गुरुवार को निजी क्लीनिक में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. कोरोना के चलते पूरे देश में डर का माहौल है. ऐसे में श्रीराम ने दहशत को दूर करने के लिए अपने नन्हें बच्चों का नाम ही कोरोना और कोविड रख दिया.

पढे़ं :जानिए, नजफगढ़ मार्केट में कोरोना की रोकथाम के लिए क्या किया गया

श्रीराम के घर दोगुनी खुशी आई है, क्योंकि घर में जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है. बच्चों की मां जूली कुमारी बताती हैं कि इस वक्त पूरा देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है. देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, जब ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया. हर कोई घर में कैद है.

वह कहती हैं कि इतनी बड़ी बीमारी का नाम कोई जुंबा पर नहीं लाना चाहता इसलिए लोगों का डर दूर करने के लिए हमने अपने बच्चों का नाम कोविड और कोरोना रख दिया.

आपको बता दें कि बच्चे का नाम इस महामारी के नाम पर रखने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बच्चे का नाम कोविड रखा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details