नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि 'मोदीलाई' शब्द पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गया है.
राहुल गांधी द्वारा साझा की गई तस्वीर. (सौ. @RahulGandhi) उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'दुनिया भर में नया शब्द 'मोदीलाई' लोकप्रिय हुआ है. अब तो एक वेबसाइट पर इस बारे में बेहतरीन ढंग से विवरण दिया गया है.'
राहुल ने साझा किया स्नैपशॉट. (सौ. @RahulGandhi) पढ़ें:'क्या मतदाता आपकी जागीर हैं, जब चाहे एक-दूसरे को दे देंगे ?'
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को इसी शब्द का उल्लेख करते हुए कहा था, 'अंग्रेजी शब्दकोश में नया शब्द शामिल हुआ है. इससे जुड़ा स्नैपशॉट शेयर कर रहा हूं.
आपको बता दें, राहुल गांधी ने 'मोदीलाई' नामक जिस शब्द का उल्लेख किया उससे जुड़े स्नैपशॉट में इसके कई अर्थ भी बताए गए हैं.