नई दिल्ली : उमर अब्दुल्ला की हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका पर उच्चतम न्यायालय में न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली नई पीठ शुक्रवार को सुनवाई करेगी.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को हिरासत में रखा गया है. अब्दुल्ला की हिरासत चुनौती देते हुए उनकी बहन सारा अब्दुल्ला पायलट ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी.
याचिका शुक्रवार को सुनवाई के लिए लिए दो न्यायाधीशों की नयी पीठ के समक्ष सूचीबद्ध की गई है. इस नई पीठ में न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी भी हैं.
न्यायमूर्ति एम.एम. शांतनगौडर बुधवार को बिना कोई कारण बताए इस मामले में सुनवाई से अलग हो गए थे.