नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल ही में जियो मीट नाम का एप लॉन्च किया था. इस एप से 24 घंटे तक मुफ्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बात हो सकती है, जो एन्क्रिप्टेड और पासवर्ड-प्रोटेक्टेड हैं. जियो ने इस एप की सुरक्षा के लिए एक नया फीचर जोड़ा है. जो कॉन्फ्रेंस होस्ट को मेहमानों के साइन-इन के बिना मीटिंग में शामिल होने और उनकी पहचान का खुलासा करने से रोकती है.
कंपनी के सूत्रों ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल जूम पर आयोजित की जा रही एक ऑनलाइन क्लास के दौरान स्क्रीन पर दिखाई देने वाली अश्लील तस्वीरों की खबरों को ध्यान में रखते हुए यह सुरक्षात्मक फीचर जोड़ा गया है.
सूत्रों ने बताया कि जियो मीट ने सबके लिए अपना परिचालन शुरू करने के एक हफ्ते के भीतर ही सुरक्षा से जुड़़े कई फीचर जोड़े हैं. जूम के बारे में मिली खबरों को देखते हुए कंपनी ने एहतियाती कदम उठाए हैं. कंपनी ने कहा कि जियो मीट का अपडेटेड संस्करण अब गूगल प्ले स्टोर और ऐपल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है.
नई सुविधाओं में स्कूल मीटिंग और दैनिक बैठक जैसी आवर्ती बैठकों की सुविधा के लिए व्यक्तिगत मीटिंग रूम सेट करने की क्षमता है.