रुद्रप्रयाग: इस यात्रा सीजन में केदारनाथ धाम पहुंचने वाले यात्रियों के सभी रिकॉर्ड टूट चुके हैं. मात्र ढाई महीने के यात्रा सीजन में 8 लाख यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं, जो कि प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. पुराने आंकड़ों पर गौर करें तो पूरे यात्रा सीजन में इतने यात्री बाबा के दरबार में नहीं पहुंचते थे, लेकिन इस यात्रा सीजन में पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो चुके हैं.
केदारनाथ यात्रा इस बार कई मायनों में ऐतिहासिक रही है. जहां यात्रियों को एक नई केदारपुरी देखने को मिली. वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी दो दिनों तक केदारनाथ में रहे और गुरूड़ चट्टी स्थित गुफा में रात गुजारी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ आगमन के बाद यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा हो गया. हालांकि, जून माह में कुछ हद तक व्यवस्थाएं पटरी से उतर गईं थीं. यहां यात्रियों के लिये सोने और खाने की व्यवस्था नहीं हो पाई. यात्रियों को बाबा के दर्शन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा.
मानसून सीजन शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या में कुछ कमी जरूर आई, लेकिन सावन शुरू होते ही यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि होने लगी है. एक बार फिर से बाबा केदार के दर्शनों के लिये भक्तों को लंबी लाइन लगानी पड़ रही है. बाबा केदार के दरबार में पसरा सन्नाटा टूट गया है.